जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर गांव में एक बेटे ने अपने ही मां पर फावड़े से हमला कर सिर फोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत आने वाले कमालपुर गांव निवासी संगीता देवी का आरोप है कि उनका बेटा विकास गिरी उनसे पैसा मांगा पैसा नही देने पर वह उनके सिर पर फावड़े से हमला कर सिर फोड़ दिया।स्वजनो की मदत से घायल संगीता देवी को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाय गया जहां डाक्टर ने सिर मे गहरा घाव देखकर सात टांके लगाते हुए बेहतर इलाज मे जुटे रहे।वही कोतवाली पुलिस घायल मां की तहरीर पर बेटे पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई मे जुटी है।