जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर गांव स्थित एन.पी.एस स्कूल के समीप तमंचे से आतंकित कर अध्यापिका के गले से चैन छींनकर नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए।जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जनपद के शिवकुटी निवासी स्वाती गुप्ता पत्नी अभिषेक गुप्ता बदलापुर कस्बे मे भाड़े के मकान मे रहती है। स्वाती गुप्ता खुटहन थाना क्षेत्र के डिहिया गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका है।मंगलवार की दोपहर करीब पौनें दो बजे वह विद्यालय से अपने स्टाफ शिक्षिका के साथ हर रोज की तरह बदलापुर मकान पर वापस लौट रही थी।जहां स्टाफ शिक्षिका सरोखनपुर ओवरब्रिज के पास स्वाती को छोड़कर ढ़कवा अपने घर की तरफ चली गई। जहां स्वाती ओवरब्रिज से पैदल ही बदलापुर आ रही थी वह एन.पी.एस स्कूल के पास पहुंची थी इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशो ने स्वाती को रोककर उनके सिर पर तमंचे के बट से हमला कर गले से सोने की चैन छींनकर फरार हो गए।वही कोतवाली पुलिस ने पीड़ित सहायक अध्यापिका स्वाती गुप्ता की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशो पर लूट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी है।