जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ताखा पूरब गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने सभी का इलाज किया।
क्षेत्र के ताखा पूरब गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया। जिसमें एक पक्ष से 35 वर्षीय सुरेन्द्र पुत्र रामलाल 21 वर्षीय रन्जू पुत्री रामलाल 60 वर्षीय कमला देवी पत्नी रामलाल 40 वर्षीय संगीता पत्नी वीरेंद्र व दूसरे पक्ष से 16 वर्षीय करिश्मा पुत्री रविन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज राजकीय चिकित्सालय में कराया गया। वहीं दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।