जौनपुर(29 जन.)। बरसठी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर समाजसेवी जज सिंह अन्ना का दूसरे दिन आमरण अनशन जारी है।सोमवार सुबह सात बजे से ही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बरसठी रेलवे स्टेशन पर अपने समर्थकों के साथ आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। जज सिंह ने अपनी मागो मे कहा की ब्रिटिश हुकूमत मे बरसठी स्टेशन को स्टेशन का दर्जा प्राप्त था लेकिन अब इसे हाल्ट स्टेशन कर दिया गया। स्टेशन पर शौचालय प्लेटफार्म लाईट आदि की सुविधाएं नही है महिलाओं को खुले मे शर्मशार होना पड रहा है।
जंघई से मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन के बीच 30 किमी की दूरी है और इसमे कुल पाच रेलवे स्टेशन जरौना कटवार बरसठी भन्नौर बारीगांव स्टेशन पडते है सभी स्टेशन हाल्ट स्टेशन है। ट्रेन जब जंघई से चलती है तो मडियाहूं मे ट्रेन रोक दिया जाता है जब तक ट्रेन निकल न जाय इसमे डेढ घंटे तक का समय लगता साथ मे यात्रियों को फजीहत झेलनी पडती है।
अनशन के दूसरे दिन भी किसी अधिकारी ने अभी तक नही पहुचे। मौके पर जीआरपी जंघई के प्रभारी निरीक्षक रोहतास कुमार के साथ बरसठी पुलिस बल मौके पर मौजूद।
Home / Latest / जौनपुर। समाजसेवी जज सिंह अन्ना बरसठी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर दुसरे दिन अनशनरत