जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं का चुनाव मंगलवार को देर शाम संपन्न हुआ। सुबह 10:00 बजे से निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में मतदान प्रक्रिया शुरू किया गया। मतदान प्रक्रिया में अध्यक्ष एवं महामंत्री के लिए चुनाव कराया गया। 4:00 बजे के बाद वोटों की गिनती के दौरान महामंत्री तो निर्वाचित हो गए लेकिन अध्यक्ष पद पर बराबरी का मत पाए जाने से तहसील परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा। जिसके कारण अध्यक्ष पद की घोषणा नहीं हो सकी है।
मड़ियाहूं तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता राम लखन पटेल के निर्देशन में शुरू हुआ। इस चुनाव में कृष्ण कुमार सिंह, कंसराज यादव एवं घनश्याम मिश्रा अध्यक्ष पद के लिए थे। जबकि गुलाब चंद दूबे, अशोक कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार पटेल, देवेंद्र त्रिपाठी महामंत्री पद पर चुनाव लड़ रहे थे। कुल टोटल मत 245 थे, मतदान के दौरान 239 लोगों ने अपना अपना मतदान किया। 4:00 बजे से निर्वाचन अधिकारी राम लखन पटेल की देखरेख में मतगणना का कार्य शुरू हुआ। पहले राउंड की मतगणना में महामंत्री पद पर अधिवक्ता गुलाब चंद दुबे को 19, अशोक कुमार यादव को 45, सुरेंद्र कुमार पटेल को 72, देवेंद्र त्रिपाठी को 101 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार देवेंद्र त्रिपाठी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेंद्र कुमार पटेल को 29 मतों से हराकर महामंत्री निर्वाचित हुए।
दूसरे राउंड की मतगणना अध्यक्ष पद पर शुरू हुई जिसमें घनश्याम मिश्रा 58, केके सिंह 90 एवं कंसराज यादव को भी 90 मत मिले जिसके कारण अध्यक्ष पद की घोषणा नहीं हो सकी। महामंत्री एवं अध्यक्ष पदों पर हुए चुनाव में 1-1 मत निरस्त पाया गया।
बार अध्यक्ष पद पर बराबर बराबर मत पाए जाने से समर्थक मतगणना स्थल तक पहुंच कर हंगामा करने लगे। कोई सिक्का गिराकर अध्यक्ष पद चयनित करने की मांग किया तो कोई पुनः चुनाव कराने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद तुरंत तहसील बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष सूर्यमणि यादव एवं निर्वाचन अधिकारी राम लखन पटेल ने कहा कि जब तक एल्डर कमेटी सहमत नहीं हो जाता तब तक अध्यक्ष की घोषणा नहीं होगी। जिसके बाद अध्यक्ष के अधिवक्ता समर्थक शांत हुए।
नवनिर्वाचित महामंत्री देवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए हम हमेशा संघर्ष करेंगे और उनके स्वास्थ्य एवं सम्मान के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा उन्होंने घोषणा किया कि शासन के प्रतिनिधियों द्वारा अधिवक्ताओं को शीघ्र गर्मी से निजात दिलाने के लिए जनरेटर की व्यवस्था करूंगा।