जौनपुर। बरसठी थाना के कटवार बाजार स्थित बैंक आफ बड़ौदा के मैनेजर का तबादला खो जाने पर क्षेत्रीय ग्राहकों ने उनका विदाई सम्मान समारोह रखकर उनको बधाई दिया।
कटवार बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा प्रबंधक जीत लाल गुप्ता का स्थानांतरण समाधगंज हो गया। जिसके बाद नवागत ब्रांच मैनेजर मैनेजर कंचन यादव ऩे अपना पद ग्रहण किया। नवागत ब्रांच मैनेजर का सभी स्टाफ एवं संभ्रांत लोगों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर समस्त स्टाप तथा चंन्द्र भान सिंह प्रधान कारो, कृष्ण कुमार सिंह, चन्द्र शेखर सिंह बरेठी भाजपा मंडल मंत्री, विरेंद्र कुमार बिन्द आयोजन कर्ता, संदीपकुमार तिवारी पपरावन उपस्थित रहे।
Home / Latest / जौनपुर। नवागत ब्रांच मैनेजर का हुआ स्वागत तो स्थानांतरण हुए मैनेजर का किया गया विदाई समारोह।