नवनीत सिंह रिपोर्टर
जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर बाजार में बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगने से शोला बन गई। आग से सुबह-सुबह बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। ट्रांसफार्मर की आग से एक बाइक एवं साइकिल जलकर भस्म हो गया। बाइक की आग बुझाने में बाइक मालिक भी मामूली झुलस गए।
शनिवार की सुबह नेवढ़िया विद्युत फीडर से सप्लाई चालू हुई, थोड़ी देर में ही जयसिंहपुर बाजार में लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर तेज धमाकों के साथ जल गया। ट्रांसफार्मर जलने से उसमें आग की लपटें उठने लगी। ट्रांसफार्मर के फटने के कारण ट्रांसफॉर्मर के अंदर से तेल टपकने लगा। देखते ही देखते तेल की धार जमीन पर गिरने लगा और उसकी धार के साथ आग भी जमीन के नीचे पहुंचकर विकराल रूप धारण कर लिया। ट्रांसफार्मर के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल भी आग की चपेट में आकर धू-धू कर जलने लगा। आग की विकराल रूप से सुबह-सुबह बाजार में पहुंचे ग्रामीणों एवं ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई। किसी की हिम्मत आग बुझाने की नहीं कर रही थी। बाइक एवं साइकिल मालिक अपनी-अपनी वाहनों को बचाने के लिए आग से लड़ने लगे। लेकिन साइकिल पूरी तरह जलकर भस्म हो गया। जबकि बाइक को खींचकर आग की लपटों से बाहर ले जाया गया और पानी की तेज बौछार मारकर किसी तरह आग को बुझाया गया तब तक बाईक भी जलकर खराब हो चुकी थी। आग बुझाने में बाइक मालिक मामूली झुलस गए। बाजार में भीषण आग लग जाने से बाजारवासी काफी भयभीत रहे। संयोग ही रहा कि किसी के जानमाल की नुकसान नहीं हुआ लोग बाल-बाल बच गए।
बाजार वासियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर बीते 2 दिनों से रह रह कर तेज आवाज कर रहा था जिसकी सूचना विद्युत विभाग मड़ियाहूं उप केंद्र के एसडीओ सौरव तिवारी को दिया गया था लेकिन उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। व्यापारियों ने कहा कि विद्युत विभाग समय रहते अगर ट्रांसफार्मर बदल दिया होता तो लाखों रुपए के नुकसान से बचा जा सकता था और इतनी भीषण आग नहीं लगती।