जौनपुर। मड़ियाहूं के सरौना गांव में सोशल मीडिया पर असलहा के साथ अपनी फोटो वायरल करने पर शनिवार की रात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 6 लोगों में से दो युवकों को सब इंस्पेक्टर शिवभंजन प्रसाद ने अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर रविवार की सुबह रामनगर मोड के पास गिरफ्तारी दिखाते हुए अभियुक्त सन्दीप सोनकर के पास से एक पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस 32 बोर व अभियुक्त गणेश गुप्ता के पास से एक कट्टा व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद करने का दावा करते हुए अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में भेज दिया है जहां से दोनों युवक जेल भेजे गए।
गिरफ्तारी की समाचार बीआरसी 24 न्यूज़ पर रविवार की सुबह चलने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर टैग करने वाले 4 लोगों को छोड़ दिया।
Home / Latest / जौनपुर। पिस्टल और तमंचा के साथ दो गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर असलहे के साथ फोटो हुआ वायरल