जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली अंतर्गत जौनपुर मार्ग पर ग्राम छाछो के समीप बीती रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक अधेड़ व्यक्ति के सिर पर राड से प्रहार करके उसकी जेब में रख आठ हजार रूपया और मोबाइल छीन लिया।
बताया गया कि सिकरारा थाना अंतर्गत ग्राम कुरनी निवासी राम अकबाल मौर्य पुत्र स्वर्गीय हरभजन बीती रात 9:00 बजे स्थानीय कस्बे में स्थित अपनी दवा की दुकान को बंद करके साइकिल से वापस घर जा रहे थे। जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम छात्रों के समीप स्थित एक गटर पटिया की दुकान के पास पहुंचकर लघुशंका के लिए अपनी साइकिल रुकी उसी समय बाइक सवार तीन बदमाश पीछे से आए और उनके सिर पर लोहे के डंडे से प्रहार कर दिया। इसके बाद उन्हें खींच कर के सड़क किनारे स्थित खेत में ले गए और उनकी जेब में रखा आठ हजार और दो अदद मोबाइल फोन छीन लिया। शोरगुल मचाने पर जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंचते तब तक बदमाश बाइक स्टार्ट कर के वहां से फरार हो गए। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना रात में ही कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मध्यरात्रि के बाद पीड़ित का मेडिकल मुआयना कराया।