जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना के रामपुर भोंडी गाँव में जमीनी विवाद में चाकू के हमले में घायल अधेड़ की वाराणसी में मंगलवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस मामले मे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रामपुर भोंडी गाँव में रविवार को जमीनी विवाद मे अजीत , फूलचन्द्र व रमेश पुत्रगण रामदुलार लाठी-डण्डे और चाकू से लैस होकर राजदेव पर अचानक हमला कर दिया ।हमले के दौरान राजदेव के पेट मे चाकू से प्रहार कर दिया जिससे राजदेव को गम्भीर चोटे आई। घटना के बाद आरोपी हमलावर मौके से फरार हो गए । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे परिजन गम्भीर स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगरा मे भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।सोमवार को सुबह परिजन वाराणसी ले गये। जहां मंगलवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।थानाध्यक्ष सदानंद राय का कहना है कि मारपीट मे मौत के मामले मे पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमे दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है शेष तीन की तलाश की जा रही है।तनाव को देखते हुए गांव मे पुलिस तैनात कर दिया गया है।