जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में कुल आधा दर्जन भर लोग घायल हो गए। परिजनों ने सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार कराया गया।
नगर के पुरानी बाजार मोहल्ले में बुधवार की सुबह ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के दौरान जमकर मारपीट हो गया। जिसमें एक पक्ष से 20 वर्षीय करिश्मा पुत्री अच्छेलाल व 50 वर्षीय विमला पत्नी अच्छेलाल तथा दूसरे पक्ष से 28 वर्षीय राजकुमार व 40 वर्षीय राममिलन पुत्रगण स्व सुखरी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सबरहद गांव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने गांव निवासी 32 वर्षीय किरन पत्नी रामू व 35 वर्षीय रामू पुत्र प्यारे लाल को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दे इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया।