जौनपुर। केराकत कोतवाली के मुफ्तीगंज बाजार में यूनियन बैंक मुफ्तीगंज के एटीएम में एटीएम चोर एटीएम बदल कर 41,500 हजार दूसरे खाते में ट्रान्सफर कर लिया और धर्मापुर के एटीएम से एक हजार पांच सौ निकाल कर फरार हो गये
कन्हौली गांव निवासी बिपिन यादव एटीएम से पैसा निकालने मुफ्तीगंज गये थे पहले से घात लगाये जालसाज वहां खड़े थे जब यह एटीएम का पिन कोड बना रहे थे बिपिन को अपने जाल में फसा कर उनसे एटीएम ले लिए और उनके एटीएम को बदल कर दूसरा एटीएम पकड़ा कर उनके खाता से चालीस हजार रूपये किसी के खाते में ट्रान्सफर कर दिए। उसी एटीएम से एक हजार पांच सौ धर्मा पुर एटीएम से लेकर जालसाज फरार हो गये जब नेटवर्क की खराबी के चलते तुरन्त कोई मैसेज नहीं आया जब बिपिन अपने मोबाइल पर मैसेज देखे कि 41500 रूपये खाता से निकल गया तो इनका होस उड़ गया पता करने पर पता लगा कि एटीएम बदल गया है।