Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं क्षेत्र में झुम कर हुआ बरसात, गर्मी से मिली राहत, नगर हुआ पानी पानी।

जौनपुर। मड़ियाहूं क्षेत्र में झुम कर हुआ बरसात, गर्मी से मिली राहत, नगर हुआ पानी पानी।

जौनपुर। मड़ियाहू तहसील में मंगलवार की शाम बादलों ने झूमकर बारसात किया। मूसलाधार बरसात से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली वही मड़ियाहू नगर में सड़कों पर पानी जमा होने से बाजार में आए ग्राहक एवं नगरवासी परेशान रहे।
मंगलवार की शाम 3:25 बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और बादलों में तेज गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हुई। यह बरसात करीब 1 घंटे तक तेजी के साथ चलता रहा। बरसात हो जाने से जहां तहसील क्षेत्र वासियों को गर्मी से निजात मिली वही बारिश बंद होते ही नगरवासी नालों के जाम होने से परेशानी में रहे। सड़कों के किनारे घुटने भर पानी लगे रहे जिससे सड़कों के पटरी के ऊपर ठेला लगाने वाले एवं खोमचे वाले बरसात के चलते परेशानी में रहे। घुटने भर पानी में ठेले वाले खड़े रहे।
सड़कों के किनारे नगर में पानी इकट्ठा होने से पहली बरसात में ही सफाई का नगर पंचायत की पोल खोल कर रख दिया। नगरवासी कहते सुने गए कि अगर बरसात के पहले ही नालों की सफाई किया गया होता तो यह पानी घंटे भर तक सड़क के किनारे नहीं लगा रहता। फिलहाल अचानक आई बारिश से नगर में आए दूरदराज के ग्राहक वादकारी कहीं जा नहीं पाए जिसके कारण मड़ियाहूं नगर बरसात के बाद खचाखच भरा रहा। जिसको लेकर ग्राहकों को भी काफी परेशानी का सामना सड़कों पर पानी लगने के कारण करना पड़ा।
फिलहाल पहली बरसात में भले ही मड़ियाहूं नगर के नगरवासी नगर पंचायत के करनी से परेशान रहे लेकिन गर्मी से उन्हें थोड़ा राहत जरूर मिला है। मौसम के बदले मिजाज ने नगर वासियों को खुश कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!