Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। कोरियर ले जा रही डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति घायल, पति की मौत।

जौनपुर। कोरियर ले जा रही डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति घायल, पति की मौत।

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन गांव में भदोही से जौनपुर कोरियर लेकर जा रही डीसीएम गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार पति गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि बाइक के पीछे बैठी पत्नी बाल-बाल बच गई। तेज रफ्तार कोरियर डीसीएम टक्कर मारने के बाद आगे जाकर पलट गई। जिसके कारण डीसीएम चालक भी घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए भदोही स्थित एक नर्सिंग होम में ले गए जहां पर बाइक सवार पति की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौत की समाचार पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रामपुर थाना के आशानंदपुर गांव निवासी धीरज तिवारी अपनी अध्यापिका पत्नी रेनू देवी को बाईक पर पीछे बैठाकर शाम 4:00 बजे भदोही जा रहे थे। रेनू देवी भदोही में ही अध्यापिका के पद पर तैनात है। जैसे ही वह थाना क्षेत्र के सिधवन गांव पहुंचे तभी भदोही की तरफ से जौनपुर कोरियर लेकर तेज रफ्तार से जा रहा डीसीएम अनियंत्रित होकर बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दिया। टक्कर से बाइक चला रहे धीरज तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि अध्यापिका रेनू को मामूली चोटे आई। टक्कर के बाद आसपास के लोगों ने दौड़कर भाग रहे डीसीएम को पकड़ना चाहा लेकिन अनियंत्रित डीसीएम थोड़ी दूर पर जाकर सड़क पर ही पलट गई। जिसके बाद चालक भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने घायल दंपति और डीसीएम चालक को रामपुर सीएचसी पर इलाज के लिए भेजा जहां से बाइक चला रहे धीरज तिवारी की हालत गंभीर देखते हुए परिजन भदोही स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन हालत बिगड़ने के कारण उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। ईलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में धीरज तिवारी की मौत हो गई। मौत की समाचार परिजनों में पहुंचते ही कोहराम मचा हुआ है। वही मामूली घायल पत्नी रेनू और डीसीएम चालक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने उन्हें दोनों को खतरे से बाहर बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!