जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के दमोदरा गांव में गुरुवार की सुबह शोभा धाम आश्रम दमोदरा में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग जाने से नीलगाय जलकर राख हो गई आपसे आस-पास के गांव में दहशत का माहौल बना रहा।
दामोदरा गांव में शोभा धाम आश्रम बनाया गया आश्रम के आसपास काफी खाली जमीनी हैं जहां पर भारी संख्या में जीव जंतु एवं नीलगाय निवास करते हैं आश्रम से सटकर 11000 का हाईटेंशन बिजली का तार सप्लाई के लिए गया हुआ है जो जमीन से काफी नीचे है तार जर्जर होने के कारण थोड़ी भी हवा चलने के बाद हमेशा शॉर्ट सर्किट करता रहता है। गुरुवार की सुबह हवा के चलते हाईटेंशन तार आपस में शार्ट करने लगा। जिसकी निकली चिंगारी से घास फूसों में आग लग गई। आंख से आग से झाड़ियों में रह रहे एक नील गाय की जिंदा जलकर मौत हो गई देखते ही देखते आप भी कर दो पकड़ने लगा सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड के जवानों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।
Home / Latest / जौनपुर। शोभा धाम आश्रम दमोदरा में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग जाने से नीलगाय जलकर राख