जौनपुर। मड़ियाहूं विकास खंड के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अविनाश कुमार सिंह का स्वागत बीआरसी सभागार में प्राथमिक शिक्षक संघ मड़ियाहूं के अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह के नेतृत्व में किया गया। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ मड़ियाहूं के अध्यक्ष विनोद सिंह ने भी बुके देकर खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया।
इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी ने शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शासन द्वारा दिये गए आदेश, निर्देश का क्रियान्वयन करने एवं निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास हम अपने सभी शिक्षक साथियों के साथ मिलकर पूरे मनोयोग से करेगे। जिससे मड़ियाहूं विकास खंड जनपद में शीर्ष स्थान पर बना रहे।
अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि हमारे नवागत खंड शिक्षा अधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में मड़ियाहूं विकास खंड नया आयाम स्थापित करेगा और खंड शिक्षा अधिकारी के हर तर्कसंगत आदेश के पालन हेतु प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्ण सहयोग करता रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन मंत्री मड़ियाहूं प्रदीप सूर्या ने किया।
इस अवसर पर मंत्री देवेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ साकेत सिंह, शशांक मिश्र, संयुक्त मंत्री अमित अस्थाना, कोषाध्यक्ष श्रीमती मीरा रजक, उपाध्यक्ष डॉ भूपेंद्र सिंह, नितीन यादव, नवीन सिंह, अमित मिश्रा, संगठन मंत्री विजय शंकर, धर्मपाल सिंह, राजकुमार सिंह राजन सिंह, प्रधानाध्यापक विजय बहादुर पटेल, श्रीमती मालती, रंजीता त्रिपाठी, अजय कुमार सिंह,अंकित जायसवाल, देवेश कुमार,रमेश तिवारी,मनोज पाठक, अभिषेक पाण्डेय, आशीष मौर्य आदि मौजूद रहे।