जौनपुर। जिले के मछलीशहर विधानसभा स्थित मनीपुर कार्यालय पर अपना दल कमेरावादी का कैडर परीक्षण संपन्न हुआ। कैडर के मुख्य अतिथि अपना दल कमेरावादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजमाता कृष्णा पटेल एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सी एल पटेल रहे।
कैडर परीक्षण के प्रदेश अध्यक्ष विधि मंच दिलीप पटेल द्वारा लोगों को प्रशिक्षित किया गया। जिसके बाद जिला सचिव लालचंद पटेल के माता सुमित्रा देवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव पर चर्चा किया और संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया गया। कैडर परीक्षण में संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव दीनानाथ सरोज, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रामसिंगार पटेल, साई पटेल विधानसभा अध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर राजमणि पटेल नागेंद्र पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष बाबूराम पटेल इंद्रबहादुर पटेल विधानसभा अध्यक्ष बदलापुर बद्री प्रसाद पटेल विधानसभा अध्यक्ष मछलीशहर बुद्धिराम पटेल विधानसभा अध्यक्ष युवा मंच राजेंद्र यादव मछलीशहर विधानसभा कार्यकारी सदस्य मड़ियाहूं श्यामलाल पटेल विधानसभा मड़ियाहूं युवा मंच कार्यकारी सदस्य सूरज पटेल महेंद्र यादव जिला सचिव लालचंद पटेल जिला प्रवक्ता दीपक कुमार कश्यप रामचंद्र कनौजिया संचालन युवा जिला अध्यक्ष रामचंद्र पटेल ने किया।