Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। विवाहिता ने पंखे में लगाया फांसी हुई मौत घरेलू कलह को लेकर विवाहिता ने उठाया घातक कदम

जौनपुर। विवाहिता ने पंखे में लगाया फांसी हुई मौत घरेलू कलह को लेकर विवाहिता ने उठाया घातक कदम

नवनीत सिंह रिपोर्टर

जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भाऊपुर गांव में एक विवाहिता ने गुरुवार की शाम कमरा बंदकर पंखे में अपनी दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। उसके फांसी लगाने की बात जब रात 8:00 बजे परिजनों ने खाना खाने के लिए बुलाया तब पता चल सका। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भिजवाया।

भाऊपुर गांव निवासी जियायुद्दीन की पत्नी रुखसाना बेगम 30 पारिवारिक कलह से उबकर गुरुवार की शाम 3:00 बजे अपने कमरे में जाकर कमरा बंद कर लिया। परिजनों ने सोचा कि विवाहिता सोने गई है। रात 8:00 बजे जब पति गया से दिन भर आए तो अपने कमरे में जाने के लिए कमरा खोला तो वह बंद था पत्नी को आवाज दी। लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। जिसके बाद कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो वह पंखे में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर झूल रही थी। सूचना भाऊपुर पुलिस चौकी के प्रभारी त्रिवेणी सिंह को दिया गया। मौके पर पहुंचे त्रिवेणी सिंह ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे फांसी से नीचे उतारा। रात 10:00 बजे क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चौकी पर भेजा। शुक्रवार की सुबह शव मायके वालों के देखरेख में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस और ससुरालियों ने मृतक रुखसाना बेगम की सूचना उसके मायके आलमपुर भदोही दिया गया। रात में ही दर्जनों की संख्या में मायके से पहुंचे परिजनों ने दहेज नहीं मिलने के कारण हत्या करने का आरोप लगाने लगे।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पारिवारिक बात को लेकर विवाहिता रुखसाना छः माह पूर्व अपने मायके आलमपुर भदोही चली गई थी। हफ्ते भर पूर्व पंचायतन समझौता होने के बाद विवाहिता को उसके ससुर डॉ. असफाक ने घर लाया था। जिसके बाद गुरुवार की रात उसके आत्महत्या करने की बात सामने आई।
मामले में चौकी प्रभारी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मायके से परिजन आए हैं शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!