जौनपुर। रामपुर थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह की स्थानांतरण के बाद उनके कार्यों की सराहना करते हुए क्षेत्र की जनता ने पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर भावभीनी विदाई दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय जनता ने उन्हें फूलों की मालाओं से लाद दिया। जनता ने कहा कि थानाध्यक्ष सड़क पर चल रहे ठेला, खोमचे एवं गरीबों के लिए जहां मसीहा के रूप में काम करते थे वही अपराधियों के दुश्मन रहे। जब तक वो रहे अपराधी थाना क्षेत्र में अपराध करना भूल गए थे।
जिले में अपराध को नियंत्रण रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने रामपुर थानाध्यक्ष के अच्छे कार्यों को देखते हुए अपने फेरबदल आदेश में ओम नारायण सिंह को थानाध्यक्ष बक्शा बनाया जबकि वहां के थानेदार दिव्य प्रकाश सिंह को रामपुर की कमान सौपी।
इस मौके पर थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने कहा कि ट्रांसफर और पोस्टिंग सरकार की एक सतत प्रक्रिया है इसको नकारा नहीं जा सकता जब तक हम रहे यहां की जनता का प्यार हमें मिला और हमसे जो हो सका जनता के लिए किया और थाने को अपराध मुक्त किया कोई भूल चूक हो गई हो उसे क्षमा करते हुए अपने पास रखकर आने वाले थानाध्यक्ष को इस सतत प्रक्रिया में साथ देते रहना।
इस मौके सिधवन चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक राजेश सिंह, उपनिरीक्षक श्री भगवान उपनिरीक्षक जनक चौबे उपनिरीक्षक सुदर्शन पाठक, हेड मोहर्रिर राजेश यादव, हेड कांस्टेबल इंद्रदेव सिंह, दीपक सिंह, पत्रकार जयसिंह, कांस्टेबल रामविलास, रामेश्वर, आकाश चौहान, अमन सिरोही, राहुल गुप्ता, मोनू उपाध्याय, श्यामधर मिश्र भावी नगर अध्यक्ष, विनोद जायसवाल, मनीष जायसवाल, मानिक प्रसाद सिंह, शरद उपाध्याय, पंचदेव मिश्रा, शीतला प्रशाद जायसवाल, मनोज सिंह, सन्तोष मिश्रा, रमेश यादव आदि समस्त स्टाफ क्षेत्र के प्रधान गण पत्रकार आदि मौजूद रहे।