जौनपुर। शाहगंज नगर के जाम का झाम बन चुकें अतिक्रमण के मद्देनजर दूसरे दिन शुक्रवार को फिर अभियान चलाया गया। उपजिलाधिकारी नीतीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक अंकित कुमार नपा ईओ प्रदीप गिरी, कोतवाली पुलिस दल बल के साथ सड़क पर उतरे। कोतवाली के बाहर से शुरु हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान कोतवाली चौक घासमंडी चौक डाकघर तिराहा जेसीज पहुंच समाप्त हुआ।
इस दौरान जिन दुकानदारों ने नाली पर अतिक्रमण किया था। उन्हें जेसीबी से अतिक्रमण प्रशासन द्वारा हटाया गया। वहीं दो दुकानदारों से पालिथीन रखने पर विष्णु पुत्र ज्ञान प्रकाश व ज्ञानचंद पुत्र नन्दलाल पर एक एक हजार रुपए व दो दुकानदारों विकास गुप्ता आयुष पुत्र शिवनाथ पर गंदगी फैलाने पर पांच पांच सौ रुपए हर्जाना भी वसूल किया गया। नपा अधिशाषी अधिकारी प्रदीप गिरी से कहा कि सभी अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई होगी। कहा फिलहाल प्रतिदिन अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जायेगा।
Home / Latest / जौनपुर। एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन जारी, चार पर लगा जुर्माना