जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बदौवां गांव में भाई की चौथी में पड़ोसी के चौथी पर जाने की बात को लेकर मारपीट हो जाने से एक व्यक्ति की आंख में गंभीर चोटें आई है।
बदौवां गांव निवासी जगदीश प्रसाद पटेल को रविवार की सुबह गजराज पटेल के भाई की चौथी में जाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडा निकल गया। जिसके बाद मारपीट हो गई।
मारपीट में जगदीश प्रसाद पटेल के आंख में चोट लग जाने के कारण गंभीर चोटें आई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गजराज पटेल से उसके भाई से पटती नहीं है। दो दिन पूर्व उसके भाई के लड़की की शादी थी। शादी के बाद चौथी ले जाने के लिए जगदीश प्रसाद पटेल को निमंत्रण दिया गया था। जिसके कारण जगदीश प्रसाद पटेल चौथी में गया हुआ था। शनिवार की देर शाम वह चौथी से लौट आया था। जिसको लेकर रविवार की सुबह गजराज पटेल व जगदीश प्रसाद पटेल में विवाद हो गया। जिसके बाद जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में जगदीश पटेल की आंख में गंभीर चोटें आई हैं।
घायल जगदीश पटेल मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचकर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मेडिकल करा कर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दी है।