जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली के दिलावरपुर बाईपास पर शनिवार की देर रात मिनी ट्रक ले जा रहे चालक को मारपीट कर आधा दर्जन बदमाशों ने असलहे से आतंकित कर 20 हजार लूट लेने के बाद भागते समय चालक बदमाशों से भिड़ गया। शोरगुल के बाद आसपास के लोगों ने जुटकर एक बदमाश को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाश को सौप दिया। पुलिस बाकी बदमाशों की तलाश किया लेकिन वह नहीं मिले।
मड़ियाहूं कोतवाली के स्थानीय नगर निवासी फैयाज अहमद मिनी ट्रक लेकर जौनपुर जनपद सामान लेने जा रहे थे। वह शाम 8:30 बजे जैसे ही नगर के बाईपास पर स्थित रुद्रा होटल के पास पहुंचे। पीछे से तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने मिनी ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया।
जिसके बाद एक बदमाश बाईक से उतरकर चालक को असलहा दिखाते हुए नीचे उतरने के लिए धमकाने लगा। बदमाशों ने चालक को नीचे उतारने के बाद उसके पास से 20 हजार नगद लूट लिया। जिसके बाद बदमाश जिस दिशा में आए थे उसी दिशा में भागने लगे तो चालक ने शोर मचानकर एक बदमाश से हाथा पाई कर रहा था तभी आसपास के लोग दौड़कर आए और बदमाश को पकड़ लिया।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस पकड़े गए बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया।
इस सम्बंध में कोतवाल किशोर कुमार चौबे ने कहा कि घटना की जानकारी हुई है। मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।