जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में शुक्रवार की शाम लगभग 7:30 बजे अंडे की दुकान पर अंडा खाने के दौरान दो युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इसी बीच एक युवक ने दो युवकों पर चाकू से वार कर दिया।
घायल अवस्था में दोनों युवकों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई और दूसरे युवक कों ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
धर्मापुर बाजार में स्थानीय निवासी बादल यादव पुत्र लक्ष्मी नारायण यादव और उत्तरगांव निवासी अंकित यादव पुत्र राम सिंह यादव अंडे की दुकान पर अंडा खा रहे थे। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद एक अन्य युवक से पुरानी रंजिश को लेकर कोई विवाद हो गया।
आरोप है कि उक्त युवक को दूसरे पक्ष के लोगों ने मारना पीटना चालू कर दिया। इसी दौरान बगल की सब्जी की दुकान से युवक ने चाकू उठाकर इन दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अंडे की दुकान पर भी जमकर तोड़फोड़ की और बगल के दुकानदार विपिन यादव को भी मारकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की परंतु प्रसाद चौराहे से लेकर धर्मापुर बाजार तक आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकानों पर पथराव भी कर दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में लगी हुई थी। एक एबुलेंस में आग लगा दिया है। घटना के बाद काफी संख्या में पीएससी एवं पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। मौके पर एडिशनल एसपी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय साहनी मौके पर पहुंचकर घटना की जायजा लेने में जुटे हुए है।