जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत पश्चिमी कौड़िया मोहल्ले में सड़क दुघर्टना में बाइक की चपेट में आने से बाइक सवार समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
नगर के पक्का पोखरा मोहल्ला निवासी 48 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र कन्हैया शर्मा व बड़ागांव निवासी 40 वर्षीय इन्द्रजीत पुत्र जयपाल गुरुवार को बाइक से कहीं जा रहा था कि पक्का पोखरे पर साइकिल सवार को बचाने में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दिनेश की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।