Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पोखरे पर हुए अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, बुलडोजर पहुंचते ही जुटे ग्रामीण

जौनपुर। पोखरे पर हुए अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, बुलडोजर पहुंचते ही जुटे ग्रामीण

जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के मिसिरपुर गांव में बुधवार को पोखरे पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया। लगभग दो घण्टे तक कार्यवाही चलती रही।मौके पर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट आई ए एस हिमांशु नागपाल मौजूद रहे।
उक्त गांव के सरकारी पोखरे के जमीन के गाटा संख्या 247 तथा 248 पर राधेश्याम यादव तेजबहादुर यादव तथा तेजमणि यादव ने पक्का कमरा, चन्नी आदि बनाकर कब्जा कर रखे थे।लेखपाल की शिकायत पर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने उक्त कब्जे को हटवाने का निर्देश दिया।उन्होंने बुधवार की शाम को स्वयं मौजूद रहकर उक्त अवैध कब्जे को हटवाया।बुलडोजर चलने की कार्यवाही से इस प्रकार के कब्जाधारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।कार्यवाही के दौरान थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी मय फोर्स मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!