Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। दंपति के डबल मर्डर में प्रधान समेत पांच गिरफ्तार, पुलिस ने पांचों पर हत्या करने का किया दावा

जौनपुर। दंपति के डबल मर्डर में प्रधान समेत पांच गिरफ्तार, पुलिस ने पांचों पर हत्या करने का किया दावा

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने बीते 6 अप्रैल को नहर में मिली अज्ञात महिला के शव की पैसे की लेनदेन में विवाद होने पर हत्या करने का दावा करते हुए घटना का पटाक्षेप कर लिया है। पुलिस ने यह भी दावा किया कि हत्या में प्रयोग किया गया पत्थर एवं आलाकत्ल बरामद किया है, साथ में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मड़ियाहूं पुलिस ने 02 अप्रैल 2022 को बरामद अज्ञात पुरूष के शव एवं 06 अप्रैल 2022 को नहर से बरामद अज्ञात महिला के शव की हत्या का सफल अनावरण बुधवार को करने का दावा किया है। पुलिस की माना जाए तो पैसो की लेन देन की बात को लेकर पति-पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को नहर में फेंकने वाले 05 हत्यारोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आलाकत्ल व शारदा सहायक नहर में शव को पत्थर की पटिया में बांध कर फेंका गया पटिया को किया बरामद किया है।

ग्राम साहोपट्टी के रहने वाले पति पत्नी की पैसो के विवाद को लेकर हत्या कर शव को नहर में फेंकने वाले 05 अभियुक्तो को दिनांक 03.05.2022 को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 02 मई 2022 को बृजेन्द्र सिंह कटियार पुत्र स्व. राम सिंह कटियार नि. ग्राम व थाना जहानगंज जिला फर्रूखाबाद द्वारा मड़ियाहूं कोतवाली मैं बुलाकर उनके तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया तहरीर में बताया गया कि उनके भाई सतेन्द्र सिंह कटियार व उनकी पत्नी पूनम पटेल की उसके साला सिन्टू, पिन्टू पुत्रगण जयमूरत पटेल, गाँव के छोटू पुत्र बेचू, कैलाश पटेल पुत्र रामप्यारे पटेल द्वारा पैसो के विवाद को लेकर षडयन्त्र रच कर, गला दाबकर दोनो की हत्या कर दी गयी है तथा लाश को सुनील गौड पुत्र हौसला प्रसाद की बोलेरो गाडी मे लादर ले जाकर पत्थर की पटिया में बांध कर नहर में फेंक दिया गया। जिसके आधार पर पाँचो अभियुक्तगण के पंजीकृत कर विवेचना प्र.नि. द्वारा की जा रही है। वादी पक्ष से थाना मडियाहूँ क्षेत्र में दिनांक 06.4.2022 को नहर से बरामद अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त उसकी लाश की फोटो व बरामद कपडो, तथा हाथ मे गुदाये हुए गोदने से करायी गयी तो उसकी पहचान पूनम पटेल पत्नी सतेन्द्र सिह कटियार के रूप में व थाना क्षेत्र जलालपुर मे दिनांक 02 मई 2022 को बरामद अज्ञात पुरूष के शव की शिनाख्त शव के फोटो व कपडो से कराने पर उसकी पहचान अपने भाई सतेन्द्र सिंह कटियार के रूप में की गयी। घटना में लाश को जिस पत्थर की पटिया में बांध कर नहर मे फेंका गया था उसे बरामद किया गया तथा मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 03 मई 2021 को शाम जब अभियुक्तगण अपने बोलेरो गाडी से कही भागने की फिराक मे थे गिरफ्तार कर लिया गया। जिनसे पूछताछ कर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि पिन्टू, सिन्टू व छोटू द्वारा पैसो की लेन देन की बात को लेकर सतेन्द्र सिंह कटियार और पूनम पटेल की गला दबाकर हत्या कर कैलाश पटेल द्वारा तैयार की गयी योजना के तहत लाश को ठिकाने कर दी गयी तथा गाँव के पास से ही दो अदद पत्थर की पटिया खरीद कर अभियुक्त सुनील गौड की बोलेरो गाडी में दोनो लाश को लाद कर ले जाकर ग्राम बथुवावर थाना क्षेत्र सिकरारा की शारदा सहायक नहर में शव को पत्थर की पटिया में बांध कर फेंक दिया गया था। घटना में पिन्टू व सिंटू पुत्रगण जयमूरत पटेल एवं छोटू पुत्र बेचू पटेल, ग्राम प्रधान कैलाश पटेल पुत्र रामप्यारे पटेल निवासी ग्राम साहोपट्टी थाना मडियाहूँ, सुनील गौड पुत्र हौशला प्रसाद गौड निवासी ग्राम नदियांव थाना मडियाहूँ, जौनपुर को जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!