जौनपुर(26जन.)। शाहगंज रेलवे स्टेशन पर कोयला लदी मालगाड़ी के एक बोगी में धुआं निकलते दिखाई पड़ने पर अफरा-तफरी मच गयी। रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत सूचना अधिकारियों को देने के बाद मालगाड़ी को बिलवाई रेलवे स्टेशन पर रोककर किसी तरह एक बोगी में लगी आग पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काबू पाया। मालगाड़ी झारखंड के धनबाद से कोयला लादकर नेशनल थर्मल पावर प्लांट टाण्डा जा रही थी।
बताया जाता हैं कि धनबाद से थर्मल पावर प्लांट टाण्डा जा रही कोयला लदी मालगाड़ी शनिवार की सुबह साढ़े पांच बजे शाहगंज रेलवे स्टेशन से गुजरी तो मौके पर तैनात आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक आरएल किसको, हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह व कांस्टेबल सुबोध यादव की नजर मालगाड़ी की बीसवीं बोगी पर पड़ी। जिसमें धुआं निकल रहा था। धुआं देखकर इसकी सूचना स्टेशन प्रभारी निरीक्षक संदीप यादव को दिया। आग की घटना से लखनऊ कंट्रोल को जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक ने जिला मुख्यालय स्थित फायर स्टेशन को सूचना दिया और मालगाड़ी को बिलवाई रेलवे स्टेशन पर रोकवाया गया। उसके बाद आग लगी बोगी को काटकर अलग किया गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।आग से बोगी में लदा कोयला जलकर राख हो चुका था। आग की घटना को समय रहते आरपीएफ के जवानों ने देख लिया और उनकी सतर्कता से रेलवे में एक बड़ी घटना टल गई। उसके बाद मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया ।