Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पचवल गांव में खनन माफियाओं द्वारा अवैध भूमि-खनन तेजी के साथ जारी

जौनपुर। पचवल गांव में खनन माफियाओं द्वारा अवैध भूमि-खनन तेजी के साथ जारी

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के औद्योगिक नगर सिधवन के बगल स्थित पचवल गांव में खनन माफियाओं द्वारा अवैध भूमि-खनन तेजी के साथ जारी है। शनिवार की सुबह आसपास के लोगों द्वारा विरोध करने के बावजूद अवैध भूमि खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भू-खनन माफिया किसानों को कम पैसे देकर उनके खेतों को 30 से 35 फुट नीचे तक बेशकीमती मिट्टी को उठा ले जा रहे हैं।
भदोही जौनपुर हाईवे एनएच 135 ए राज्य मार्ग के बगल रामपुर थाना क्षेत्र के पचवल गांव में करोड़ों की बेशकीमती खेतों को भू माफिया अपनी काली कमाई के लिए अवैध खनन करके मिट्टी सोने का भाव बेचने का काम कर रहे है। शिकायतों के बाद भी उत्खनन विभाग एवं एसडीएम मड़ियाहूं अर्चना ओझा अपनी आंखें मूंदकर बैठे हुए है।

ग्रामीणों की माना जाए तो भू-खनन माफिया किसानों को बहला-फुसलाकर उनके खेतों को 3 फुट मिट्टी निकालने की बात कह कर उनसे रेहन पर जमीन ले लेते है। जिसके बाद खेत की खुदाई कर 30 से 35 तक फुट मिट्टी उठा ले जाते हैं। मना करने पर मारपीट पर उतारू होते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। खनन स्थल पर भू-खनन माफियाओं का इतना आतंक है कि आसपास वाले की भी इनके पैसे काफी नजर आते हैं इसलिए भू-खनन स्थल पर अपने गुंडे भी तैनात किए रहते है, जो भी खनन माफियाओं का विरोध करते हैं उसे जान से हाथ धोना पड़ता है।

शुनिवार को खनन स्थल पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों औऋ भूमिधरी मालिक ने खनन रुकवाने का प्रयास किया तो वहां मौजूद खनन माफिया के गुंडों और किसानों में जमकर कहासुनी हो गई मारपीट की नौबत आती इसके पूर्व ही 112 नंबर पुलिस पहुंच गई और ग्रामीणों को वापस लौटना पड़ा।
एक किसान राजबली ने बताया कि 3 फुट मिट्टी निकालने की बात हमारे खेत से हुई थी लेकिन जबरदस्ती 12 फुट तक मिट्टी निकाल लिया और जब पैसा देने की बात कही गई थी भू-खनन माफिया पैसा भी नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!