जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की विधवा अपने ससुर के द्वारा हवस का शिकार बनने से रोकने के लिए पुलिस को तहरीर देकर आबरू बचाने की मांग किया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की विधवा महिला शनिवार की सुबह कोतवाल किशोर चौबे के पास पहुंचकर बताई की हमारे पति की मौत हो चुकी हैं। मैं एक विधवा का जीवन गुजार रही हूं।
शनिवार की सुबह 7:30 बजे मैं घर के अंदर खाना बना रही थी तभी मेरे ससुर ने गंदी नियत से पहुंचकर मुझे पकड़ लिया और निर्वस्त्र करना चाहा जब मैंने शोर मचाया जिसके बाद वह मेरा पिटाई करने लगा। शोरगुल की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग इकट्ठा हो गए जिसके बाद मेरी आबरू बच सकी। इकट्ठा हुए लोगों के सामने ही मेरे ससुर ने मुझे धमकी दिया कि अगर तुम मेरे काम में साथ नहीं दोगी तो मैं सारा जायदाद बेच दूंगा और तुम्हारे बच्चों को मैं अनाथ कर दूंगा। मेरा ससूर मुझसे बार-बार जबरदस्ती विधवा होते हुए भी शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास कर रहा है। मेरे दो बच्चे भी हैं इसके बावजूद ससुर बार-बार अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता है।
ससुर ने धमकी दिया कि अगर मेरी बात नहीं सुनोगे तो जान से हाथ धो बैठोगे जिस समय मुझे हवस का शिकार मेरा ससुर बनाना चाहता था उस समय मेरे सभी बच्चे बाहर खेल रहे थे।
विधवा ने कोतवाल किशोर चौबे से ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जायदाद को बेचने से रोकने की मांग की है।
एसएसआई घनश्याम शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच के लिए हल्का दरोगा को आदेशित कर दिया है जांच के बाद पीड़िता के ससुर पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।