जौनपुर। मडियाहू तहसील के एक गर्भवती महिला को सुबह 9 बजे 102 एंबुलेंस में बच्ची के जन्म से किलकारियां गूंजने से परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। महिला को हुई प्रसव पीड़ा के बाद महिला ने चलती एंबुलेंस में ही बच्ची को जन्म दे दिया। प्रभारी चिकित्सा धिकारी ने कहा जच्चा बच्चा बिल्कूल स्वस्थ है।
मामला मड़ियाहू तहसील के गोपालापुर गांव का है। रविवार की सुबह लगभग 8:00 बजे क्षेत्र के ग्राम गोपालापुर की रहने वाली अंतिमा को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। धीरे धीरे पीड़ा तेज होने लगी, जिसके बाद अंतिमा के पति धीरज कुमार ने 102 एंबुलेंस को फोन लगाया करीब 15 मिनट के भीतर ही एम्बुलेंस गाड़ी नंबर UP-32-EG-1191 अंतिमा के घर पहुंच गई। धीरज ने अपनी पत्नी अंतिमा को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाने लगा। किन्तु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले अंतिमा को प्रसव पीड़ा अत्यधिक तेज होने लगी।
जिसके तुरंत बाद एंबुलेंस के ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन) रामबाबू और पायलट अजीत यादव ने रास्ते में ही एंबुलेंस को रोक लिया। अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए महिला के परिजनों के साथ एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया। जिसमें नवजात बेटी के जन्म होते ही परिजन बहुत खुश हुए। थोड़ी देर बाद एम्बुलेंस रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची और डाक्टरों की टीम ने जच्चा बच्चा की जांच किया। जिसमें सभी स्वस्थ थे। रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डा. आरके सिंह ने कहा जच्चा बच्चा सभी स्वस्थ है कोई परेशानी नहीं है।