जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील का जिलाधिकारी ने गुरुवार की शाम वार्षिक निरीक्षण कर वर्षों से लंबित तहसील के मुकदमों को शीघ्र निपटाने का आदेश एसडीएम एवं तहसीलदार को दिया। डीएम ने कहा कि लंबित मुकदमों के निस्तारण नहीं होने से वादकारियों को सही समय से न्याय नहीं मिलेगा।
डीएम मनीष कुमार वर्मा गुरुवार की शाम 4:00 बजे मड़ियाहूं तहसील में पहुंचकर वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं अर्चना ओझा को निर्देशित किया कि तहसील में पहुंचे पीड़ितों की सुनवाई तत्काल कर उन्हें निस्तारण किया जाए। निस्तारण नहीं होने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी और उनके मातहतों को फटकार भी लगाई। तहसीलदार एसडीएम के न्यायालय में मुकदमे की लंबित फाईल को निरीक्षण करने के बाद पिछले 10 वर्षो से मुकदमा की सुनवाई नहीं होने से नाराजगी जताई।
डीएम ने उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा को सुझाव दिया कि मुकदमे की सुनवाई समय-समय पर हो जिससे मुकदमे का बोझ कम हो।
जिलाधिकारी ने तहसील के रिकॉर्ड रूम कलेक्शन एवं विभिन्न पटलों में अभिलेखीय निरीक्षण के दौरान पत्रावली सही नहीं होने पर भी अधिकारियों को फटकार लगाई।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि जिले की विभिन्न तहसीलों में खराब हो चुके सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य धीरे-धीरे चल रहा है, भदोही जौनपुर मार्ग फोरलेन होने के कारण छोटे काम बंद करवा दिया गया है। शीघ्र यह रोड फोरलेन में परिवर्तित हो जाएगा।
बिजली कटौती की समस्या पर जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत अधिकारियों को आदेशित किया है कि शासन स्तर से जो भी बिजली की निर्धारित शेड्यूल दिया गया है उसी के तहत ही कटौती किया जाए बाकी बिजली को निर्बाध रूप से चालू रखा जाए।
Home / Latest / जौनपुर। डीएम मनीष कुमार ने गुरुवार को मड़ियाहूं तहसील का वार्षिक निरीक्षण कर मुकदमें के निस्तारण के लिए लगाई फटकार