जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर गांव में शौचालय बनवाने को लेकर हुई मारपीट में एक विवाहिता ने पुलिस के पास पहुंचकर पड़ोसियों पर पिटाई करने का आरोप लगाकर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए डॉक्टरी मुआयना करने को कहा है।
किशनपुर गांव निवासी रामकिशन गौतम की पत्नी उषा देवी ने थाने पहुंचकर कोतवाल किशोर चौबे से शिकायत किया कि मेरी सासु सोमवार की दोपहर अपनी जमीन में भारत स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय बनवा रही थी। हमारे पट्टीदार जय किशन, शिवशंकर गौतम एवं लक्षन गौतम ने अपनी जमीन बताकर शौचालय बनाने से मना कर दिया जिसको लेकर आपस में विवाद हो गया।
जिसके बाद तीनों पट्टीदारों ने सासु बहू की पिटाई कर दिया। पिटाई से अंदरूनी काफी चोटे आई है।
विवाहिता ने पुलिस से मुकदमा दर्ज करके मेडिकल मुआयना कराने की मांग किया है।जिस पर कोतवाली प्रभारी किशोर चौबे ने कहा कि घटना की जांच हल्का पुलिस से कराने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।