जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के कठवतिया गांव में रविवार की अपराह्न अज्ञात कारणों से रिहायशी मड़हे में आग लग जाने से लाखों रुपये का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने 112 व सुरेरी पुलिस को सूचना दी। काफी प्रयास करने के बाद आग पर तो काबू पाया गया | तब तक मढ़हे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।
रविवार की अपराह्न लगभग 3 बजे रामदुलार चौहान के रिहायशी मड़हे से धुआं उठने लगा। धूँआ उठते देख ग्रामीणों ने आग लगने की सुचना रामदुलार के परिजन समेत 112 नंबर व स्थानीय पुलिस को दी।
मौके पर रामदुलार के परिजन हल्ला मचाते हुऐ आग बुझाने की जुगत में लग गए। शोर सुनकर काफी संख्या में पड़ोसी भी मौके पर पहुँचे तब तक आग की लपटें बढ़कर रामबृक्ष व श्रवण चौहान के रिहायशी मड़हे में लग गयी जिससे उनके मड़हे धू- धू कर जलने लगा। ग्रामीणों ने आग बुझाने के अथक प्रयास के 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक तीनो लोंगों के मड़हे में रखा गेहूं, चावल व घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। यह तो संयोग ही अच्छा था कि परिवार के लोग मड़हे से बाहर हो गये थे।
Home / Latest / जौनपुर। अज्ञात कारणों से तीन रिहायशी मड़हे में आग लग जाने से लाखों रुपये का गृहस्थी का सामान जलकर राख