Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। एसडीएम के गैराज की छत पर लगी आग, वादकारियों में मचा हड़कंप

जौनपुर। एसडीएम के गैराज की छत पर लगी आग, वादकारियों में मचा हड़कंप

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी कार्यालय के गैरेज में अचानक शार्ट सर्किट से शनिवार की अपराहन आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची बिजली विभाग के कर्मचारियों ने झाड़ झंखड़ो को हटाकर आग बुझाया तब जाकर तहसील परिसर का माहौल शांत हो सका।

उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा के कार्यालय के सामने बने उनके वाहन के गैरेज की छत के ऊपर बंदरों द्वारा विद्युत तार को सटा देने के कारण शॉर्ट सर्किट होने के कारण खंबे से विद्युत की चिंगारी तेजी के साथ निकलने लगी विद्युत चिंगारी गैरेज के ऊपर भारी मात्रा में गिरने के कारण छत के ऊपर सूखी घास फूस के ऊपर गिरने के कारण आग लग गई। जिसके कारण आग तेजी के साथ छत के ऊपर जलने लगा।तहसील परिसर में खड़े वादकारियों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया।
आग लगने से तहसील परिसर में अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी मच गया अधिकारी कर्मचारी दौड़कर मौके पर पहुंची बिजली विभाग को सूचित कर विद्युत कटवाया गया थोड़ी देर में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर जले हुए तार को दुरुस्त किया और छत के ऊपर जल रहे घासों को साफ सफाई किया और आप को बुझाया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस लिया।
बिजली कर्मचारी निसार ने बताया कि आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है केवल छत के ऊपर सूखे घास जले हुए हैं।
तहसील परिसर में लगी आग को बुझाने के लिए फायर बिग्रेड के जवान भी नहीं पहुंचे जबकि तहसील परिसर से चंद कदम की दूरी पर ही कोतवाली में दमकल विभाग के लोग तैनात हैं। लेकिन उसका कोई मतलब नहीं निकला। इस संबंध में पूछे जाने पर फायर बिग्रेड के कर्मचारी राम आसरे ने बताया कि आग लगने की कोई जानकारी नहीं दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!