Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सड़क पर बह रहे गंदे पानी को लेकर रोजेदारों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर। सड़क पर बह रहे गंदे पानी को लेकर रोजेदारों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर। रामपुर नगर पंचायत के काका गली में खुली नाली से सड़क पर गंदा पानी बहने से गली में रह रहे रह वासियों में आक्रोश व्याप्त है। गली रहवासियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन कर अपना रोष जताया है।

फोटो-अब्दुल करीम 

समाजसेवी शहजाद सिद्धकी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने काका गली मोहल्ले में पहुंचकर नगर पंचायत के प्रति रोष जताते हुए नारेबाजी किया और रामपुर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से मांग किया कि मुख्य सड़क से काका गली में राइन मोहल्ले से होकर जाने वाले रास्ते में खुले नाली को साफ सफाई करवा कर उस पर ढक्कन लगवाएं। जिससे मोहल्ले में उठ रहे बदबू और संक्रामक बीमारियों से राहत मिल सके।

फोटो -समाजसेवी शहजाद सिद्धकी

मोहल्ले निवासी अब्दुल करीम ने बताया कि नगर पंचायत के सफाई कर्मी प्रतिदिन साफ सफाई करने के लिए आते हैं लेकिन केवल खानापूर्ति कर चले जाते हैं। काका गली में जाने वाला रास्ते पर गंदा पानी भरा है। रमजान का महीना चल रहा है जिसमें लोग इबादत करते हैं अल्लाह पाक से दुआएं मांगते हैं ऐसे में गली से निकलते वक्त गंदे पानी से गुजरते हुए नापाक भी हो जा रहे हैं।
यह गली पूरी तरह से मुस्लिमों का बसेरा है जिसमें सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग निवास करते हैं। शुक्रवार को जुमा का दिन भी है इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गंदे पानी को लेकर काफी नाराजगी जताई है।
समाजसेवी शहजाद सिद्धकी ने कहा कि अगर ईद के त्यौहार से पूर्व खुले नाली को नगर पंचायत रामपुर दुरूस्त नहीं करता है तो सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर पंचायत रामपुर के अधिशासी अधिकारी की होगी।
पूर्व प्रधान एवं भावी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी श्यामधर मिश्रा ने बताया कि राइन मोहल्ले की परेशानियों से अवगत हूं। अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार से ईद के त्यौहार से पुर्व सफाई के लिए कहां हूं अगर वह सफाई नहीं करते हैं तो मैं खुद जितना हो सकेगा अपने सेल्फ मद से करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!