Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। ससुराल से अपने बेटे को ले जाने से मना करने पर पिता ने लगाई आग, गंभीर झुलसा

जौनपुर। ससुराल से अपने बेटे को ले जाने से मना करने पर पिता ने लगाई आग, गंभीर झुलसा

जौनपुर। मड़ियाहूं में पति की प्रताड़ना से तंग आकर मायके में रह रही युवती के पति ने शनिवार रात 8 बजे ससुराल पहुंच कर अपने एकलौते बच्चे को ले जाना चाहा। बच्चे को ले जाने से मना करने पर युवक ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा लिया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। ससुरालीजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
मड़ियाहूं कस्बा के मिश्राना मोहल्ला निवासी मरहूम अनवर राईन की पुत्री शबनम की शादी 15 वर्ष पूर्व सेमुही रामपुर निवासी वसीम पुत्र हैदर 38 के साथ हुई थी। उसका पति उसे आए दिन प्रताड़ित करता रहता था। जिसकी वजह से शबनम काफी दिनों से मायके में रह रही थी। उसके साथ उसका 13 वर्ष का लड़का भी था। कुछ दिन पहले वसीम हैदर अपने पुत्र को ले जाने के लिए आया पर ससुरालीजनों ने उसे नहीं ले जाने दिया। जिस पर वह अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाना चाहा पर असफल रहा।
गुरुवार को वसीम फिर अपने ससुराल पहुंचा और पुत्र को ले जाने की जिद करने लगा। ससुरालीजनों द्वारा मना करने पर उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा लिया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। ससुरालीजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला ने बताया कि युवक बुरी तरह से झुलस गया है उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया था जहां से बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है घटना की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!