जौनपुर। बरसठी विकास खंड के न्याय पंचायत पल्टूपुर में कम्पोजिट विद्यालय पल्टूपुर से न्याय पंचायत स्तरीय नामांकन भ्रमण रैली निकाली गई। रैली को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान नामांकन भ्रमण रैली का शुभारंभ किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल द्वारा हम शिक्षकों के साथ गांव गांव भ्रमण कर 6 से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिन अभिभावकों ने रैली भ्रमण के दौरान अपने बच्चों का नामांकन कराया प्राथमिक शिक्षक संघ बरसठी के अध्यक्ष सन्तोष सिंह द्वारा नामांकन के समय ही नामांकित बच्चों का मीठा खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।
नामांकन भ्रमण के उपरांत शिक्षकों एवं अभिभावकों के संगोष्ठी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प हो कि हमारे विद्यालय से किसी मजरे का एक भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे। बच्चों को नामांकन के दौरान की सारी सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। अभिभावक को चाहिए कि गांव गिराँव के जो भी बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं उन परिवारों का सहयोग कर कम्पोजिट विद्यालय में पहुंचाने का काम करें, हमारे अध्यापक उन्हें निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे साथ में उनको पहनने के लिए ड्रेस, कॉपी किताब भी मुहैया कराएंगे।
इस कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी बरसठी सुरेन्द्र सिंह पटेल के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूं मनोज कुमार यादव के अलावा न्याय पंचायत पल्टूपुर के सभी शिक्षक और शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।