Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। आबादी की जमीन में टीनशेड लगाकर दीवाल बना रहे व्यक्ति को पट्टीदारों ने मारा पीटा

जौनपुर। आबादी की जमीन में टीनशेड लगाकर दीवाल बना रहे व्यक्ति को पट्टीदारों ने मारा पीटा

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में आबादी की जमीन में टीनशेड के लिए दीवाल बना रहे व्यक्ति की पट्टीदारों ने मारपीट कर मंगलवार की सुबह 8:00 बजे गंभीर घायल कर दिया। घायल कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दिया। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।
रघुनाथपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामसमुझ सरोज के 48 वर्ष पुत्र विक्रम सरोज मंगलवार की सुबह 8:00 बजे अपनी आबादी की जमीन में टीनशेड रखने के लिए मिट्टी के गारे से दीवाल बनाने का कार्य कर रहे थे। तभी आरोप है कि श्रीपति सरोज के लड़के बबऊ सरोज ने आकर अपनी आबादी की जमीन बताकर टीनशेड रखने से मना कर दिया।
जिसको लेकर विश्राम सरोज और बबऊ सरोज में जोर-जोर से कहासुनी होने लगी। कहासुनी की विवाद को सुनकर बबऊ सरोज की तरफ से बबऊ सरोज का बेटा अशोक सरोज और उदय भान सरोज, ओमप्रकाश सरोज, संजय सरोज, राजबहादुर सरोज एवं राहुल सरोज भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गया देखते ही देखते आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने विश्राम सरोज को मिट्टी में गिरा गिरा कर लात घुसों से पिटाई किया।
मारपीट से घायल विश्राम सरोज 11:00 बजे दिन मड़ियाहूं कोतवाली पर पहुंचे और पुलिस को विपक्षी बबऊ सरोज समेत 6 लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्राम सरोज का मेडिकल कराते हुए जांच के बाद कार्रवाई करने और मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!