Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बकरी के विवाद में मारपीट में तीन घायल, मुकदमा दर्ज

जौनपुर। बकरी के विवाद में मारपीट में तीन घायल, मुकदमा दर्ज

नवनीत सिंह रिपोर्टर

जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव में मंगलवार की सुबह सब्जी के खेत में बकरी जाने के विवाद को लेकर मारपीट हो जाने पर एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दिया। पुलिस ने मेडिकल कराते हुए तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।

हरसिंहपुर गांव के मेहीलाल की पत्नी सोना देवी घर के पास ही सब्जी की खेती करती हैं। बुधवार की सुबह गांव के ही सलीम उर्फ बरखू का बकरी सब्जी के खेत में चली गई और काफी सब्जी को चरकर खा गई। सोना देवी बकरी को पकड़कर सलीम से उलाहना दिया और सब्जी की खेती बकरी द्वारा चरने का क्षतिपूर्ति की मांग की।

आरोप है कि सलीम उलाहना सुनने के बजाय सोना देवी को ही भद्दी, भद्दी गालियां देने लगा बात बढ़ने पर सलीम लाठी डंडा लेकर अपनी मां बदरून निशा और चाचा नाटे के बेटे इरफान के साथ मारपीट पर उतारू हो गया। देखते ही देखते सभी ने सोना देवी को मारकर सिर में गंभीर घाव कर दिया। सोना देवी के गंभीर घायल होते ही जोर से चिल्लाने पर पड़ोस के लाल बिहारी जायसवाल और उनके लड़के नागेश जायसवाल मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करना शुरू किया तो सलीम ने बाप बेटे को भी मार कर गिरा दिया। जब तीनों खेत में ही गिरकर गंभीर घायल हो गए तो आरोप है कि सलीम जान से मारने की धमकी देते हुए घर चला गया।

बाद में परिजनों ने तीनों घायलों को उठाकर नेवढ़िया थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह से तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया। पुलिस ने घायलों की स्थिति देखते हुए रामनगर सीएचसी पर भेजकर मेडिकल कराते हुए सलीम और उनकी मां बदरूनिशा एवं इरफान के खिलाफ 323, 504, 506 की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!