जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली परिसर में मुस्लिमों के ईद एवं हिन्दुओं के अक्षय तृतीया पर्व को देखते हुए पुलिस ने धर्मगुरुओं व नगर के संभ्रांत नागरिकों की बैठक उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा की अध्यक्षता में संपन्न कराई।
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि एक ही दिन ईद व अक्षय तृतीया का त्यौहार पड़ रहा है। इस पर मस्जिदों में नमाज अदा करने की कोई पाबंदी नहीं है मगर पर्व पर किसी तरह से जुलूस आदि नहीं निकाला जाएगा। अगर कोई जूलूस निकालना चाहता है तो आयोजक अपने शपथ पत्र के साथ सक्षम अधिकारी से अनुमति लेगा। अनुमति मिलने के बाद ही जूलूस आदि जैसे कार्यक्रम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर लगे माइक की आवाज मानक के अंदर होनी चाहिए।
उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा ने नगरवासियों से अपील किया कि शांतिपूर्ण ढंग से सभी पर्व को धूमधाम से मनाएं। अगर किसी अप्रिय घटना की जानकारी किसी को होता है तो वह पुलिस प्रशासन अथवा हमें सूचित कर सकता है समय रहते हम उस पर कार्रवाई कर त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में सहयोग करेंगे।
उन्होंने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी संजय कुमार को ईद के त्यौहार पर समूचे नगर में साफ सफाई व्यवस्था कराने एवं चूने के छिड़काव और नगरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया।
बैठक में कोतवाली प्रभारी किशोर कुमार चौबे, अत्ताउल्लाह खान, आलमगीर आज़मी, राजेश पांडेय, अनिल निगम, गुड्डू खान, रमेश निगम, कफील अहमद समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।