जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के गंधौना दादर गांव में कोटेदार द्वारा सरकारी खाद्यान्न का वितरण सही ढंग से नहीं करने और कार्ड धारकों को अगूंठा के बाद भी राशन नहीं देने के कारण दर्जनों राशन कार्ड धारकों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर राशन की दुकान हस्तांतरित कर कार्रवाई की मांग किया है।
गंधौना दादर गांव के कार्ड धारक सरिता दुबे , रानी दुबे, इंदू दुबे, सीता यादव, गीता प्रजापति , तारा चौहान,आशा चौहान, किरण शर्मा, अनिता चौहान, सरोजा यादव समेत दिनेश यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पोर्टल पर पत्र भेजकर गांव के कोटेदार छोटेलाल यादव के ऊपर अनियमितता का आरोप लगाकर दुकान निरस्त करने की मांग करते हुए शिकायत किया कि कोटेदार गांव में मनमाने ढंग से राशन का वितरण करता है। चावल गेहूं के साथ निःशुल्क मिलने वाला मीठा तेल एवं चना भी नहीं दे रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार एक हफ्ते पहले पीओपी मशीन पर अंगूठा लगवाता है उसके बाद राशन वितरण करने का तारीख बताता है जबकि नियम है कि जिस दिन पीओपी मशीन पर अंगूठा लगाया जाए उसी दिन राशन का वितरण कर दिया जाए। लेकिन कोटेदार ऐसा नहीं कर रहा है।
राशन कार्ड धारकों ने आरोप लगाया कि पिछले महीने में निःशुल्क मिलने वाला दाल चना, मीठा तेल ही नहीं दिया जबकि सभी राशन कार्ड धारकों से मशीन पर अंगूठा लगला लिया था। जिसकी शिकायत मड़ियाहूं स्थित सप्लाई विभाग के मार्केटिंग इंस्पेक्टर से किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
राशन कार्ड धारकों ने बताया कि कोटेदार राशन कार्डधारकों को धमकाया है जो भी कोई शिकायत करेगा उसको राशन नहीं. दिया जाएगा। जिसके कारण कुछ ग्रामीण कोटेदार की दबंगई से चुप चाप बैठे हुए।
राशन कार्ड धारकों ने मुख्यमंत्री से मामले की जांच करवाते हुए दबंग कोटेदार की दुकान निरस्त कर कार्रवाई की मांग किया है और कहा कि राशन कार्ड धारकों का जो भी राशन का वितरण नहीं किया गया है उसे वितरित करवाए जाए।
मामले में मार्केटिंग इंस्पेक्टर दिनेश पथिक ने बताया कि कोटेदार को वितरण में हो रही अनियमितता की सूचना दे दिया गया है। छूटा राशन नहीं देता है तो शीघ्र कार्रवाई होगी।