जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के मुसईपुर गांव में ट्रक एवं बाइक में आमने-सामने टक्कर हो जाने पर एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाईक के पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए तैयारी कर रही है। ट्रक चालक एवं खलासी ट्रक को छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गए हैं।
मड़ियाहूं कोतवाली के चहरपुर गांव निवासी विनोद गौतम 35 वर्ष फैशन प्रो बाइक से सत्येंद्र गौतम को पीछे बैठा कर बुधवार की सुबह 10:00 बजे भदोही किसी कार्य से जा रहा था।
रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन मूसईपुर वाल्थर डिग्री कॉलेज के पास पहुंचा था कि बालू लादकर जौनपुर जा रही ट्रक के आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक चला रहा 35 वर्षीय विनोद गौतम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा 16 वर्षीय सत्येंद्र गौतम बाइक से गिरकर गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो घटना स्थल पर ट्रक चालक एवं खलासी ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।
मौजूद ग्रामीणों ने घायल सत्येंद्र गौतम से जानकारी चाही तो वह बेहोश हो गया। जिसके बाद सूचना रामपुर थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह को मिली। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए थाने भिजवाया और घायल सतेन्द्र गौतम को रामपुर सीएचसी इलाज के लिए भेजा। जहां से हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है।