जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के निगोह बाज़ार में सोमवार की शाम दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो जाने पर में बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गए। दोनों बाइक सवार शाम की परीक्षा देकर घर वापस लौट रहे थे। मौके पर पहुँची पुलिस ने तीनो को निजी वाहन से इलाज के लिए सीएचसी बरसठी भेजा जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बरसठी के कान्हपुर गांव निवासी विनय कुमार अपने दोस्त सरसरा गांव के प्रमोद के साथ एक बाईक पर सवार होकर परीक्षा देने परियत बाजार गए हुए थे। शाम 4:00 बजे परीक्षा देकर घर वापस लौट रहे थे। प्रमोद अपने मित्र के साथ बाइक पर सवार होकर निगोह बाजार स्थित निगोह-पाली मार्ग के पास पहुँचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही बाइक से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।
बाइकों के जोरदार टक्कर में रामपुर थाना क्षेत्र के गोरापट्टी गांव निवासी राजकुमार पाल समेत तीनों युवक सड़क के किनारे गिर गए और खून से लथपथ हो गए। दो बाइकों की आमने सामने टक्कर होने से आसपास के दुकानदारों ने पहुंच कर घायलों को सड़क से उठाकर एक मड़हे में लिटाया और पुलिस को सूचना दिया।
मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों की हालत देखते हुए निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भेजा। जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद विनय कुमार, प्रमोद कुमार के साथ दूसरे बाइक पर सवार गोरापट्टी गांव निवासी राजकुमार पाल की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
दुर्घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रामसरीख गौतम ने बताया कि जिला अस्पताल में तीनों घायलों का इलाज चल रहा है सभी खतरे से बाहर है।