जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना कुशहाताल निवासी अधेड़ महिला को मुकदमें में गवाही नहीं देने की बात को लेकर विपक्षी द्वारा जलाकर मार डालने की धमकी दे रहे हैं। रविवार को पीड़ित महिला थाने पहुंचकर तहरीर दिया लेकिन पुलिस ने तहरीर लेने से इनकार कर दिया। जिससे महिला दर-दर भटक रही है।
गंधौना गांव के कुशहाताल निवासी महाबली की पत्नी शिव कुमारीपाल और विपक्षी सूर्यबली पाल से बीते 8 वर्ष पूर्व मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई थी। जिसमें शिव कुमारी व उनकी बेटी सुजिता गंभीर रुप से घायल थी जिसका मुकदमा एसीजेएम न्यायालय जौनपुर में चल रहा था। आगामी 25 मई को विपक्षियों के खिलाफ कोर्ट में गवाही होनी है।
विपक्षी सूर्यबली को डर है कि अगर गवाही हो गई तो सजा हो जाएगी जिसके कारण बीते 2 दिनों से सूर्यबली पाल अपने साथियों के साथ महिला के घर पहुंच कर गाली गलौज एवं आतंक मचाए हुए हैं। शनिवार की रात आधा दर्जन साथियों के साथ सूर्यबली महिला के घर पहुंचकर लाठियों से हमला बोल दिया जिसके बाद महिला भागती हुई घर के अंदर घुस गई जिसके कारण उसकी जान बची। रविवार को रामपुर थाने अपने पति के साथ पहुंचकर शिवकुमारी ने गवाही के लिए मना करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया। लेकिन थाने पर महिला की एक भी नहीं सुनी गई। उल्टे पीड़ित महिला से कहा गया कि थानाध्यक्ष रविवार होने के कारण छुट्टी पर हैं इसलिए तहरीर नहीं लिया जाएगा।
योगी सरकार में महिलाओं को निष्पक्ष न्याय देने का भरोसा देने वाली पुलिस महिलाओं के प्रति कितना संवेदनशील है यह शिवकुमारी पाल ही बता सकती है जिसको दबंग मुकदमे में गवाही नहीं देने पर जलाकर मार डालने की धमकी दे रहे हैं।
Home / Latest / जौनपुर। पुलिस ने बोला थानाध्यक्ष रविवार को छुट्टी पर है, जलाकर मार डालने केलिए गई थी महिला