Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। महिलाओं को मारने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

जौनपुर। महिलाओं को मारने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के आदमपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो मनबढ़ युवकों ने मिलकर महिलाओं को बेरहमी से पीटने का वीडियो क्षेत्र में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस महिलाओं की तरफ से चार दिन बाद मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

बीते बुधवार को अपराह्न आदमपुर गांव में आबादी के बाउंड्री वॉल की जमीन के विवाद निपटाने की बात को लेकर गौरी शंकर यादव के पुत्र डॉ. मनोज यादव और उसका भाई शिवकुमार महिलाओं को ईट एवं डंडे से बेरहमी के साथ पिटाई किया। पिटाई में दोनों महिलाएं घायल हो गई थी जिसमें रीता नामक महिला की हालत गंभीर होने पर जिलास्पताल में भर्ती कराया गया था।

आदमपुर गांव के गौरीशंकर यादव व जयशंकर यादव के बीच काफी वर्षो से आबादी की जमीन को लेकर विवाद था। बुधवार की अपराहन गौरीशंकर पक्ष के लोग बाउंड्री बनवा रहे थे। बताते हैं कि उस समय बाउंड्री निर्माण के दौरान थाने के एक पुलिसकर्मी संजय यादव भी मौके पर था।
पुलिस की संरक्षण में बाउंड्रीवाल निर्माण कर रहे लोगों को जयशंकर की पत्नी रीता देवी व देवरानी सुशीला देवी ने कहा कि जब तक विवाद का निपटारा नहीं हो जाए बाउंड्री वाल मत बनवाएं तभी एमबीबीएस की पढ़ाई कर प्रयागराज में डॉक्टरी कर रहा मनोज और शिव कुमार यादव घर से बाहर निकल कर ईट से रीता देवी को मारकर घायल कर दिया जिससे सिर फूट गया। जिसके बाद बच्चे साथ खड़ी देवरानी सुशीला देवी अपनी जेठानी के बचाव में उतर गई। फिर डॉ. मनोज ने रीता देवी की डंडे से जमकर पिटाई किया और उसका भाई शिवकुमार सुशीला देवी की बाल पकड़कर खींचते हुए गिरा-गिरा कर पीटा।
मजे की बात है कि घटना 29 मार्च को हुआ था पुलिस ने घायल महिलाओं को सीएचसी पर इलाज के लिए पहुंचा जरूर दिया लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज किया। वीडियो वायरल होने के बाद एक अप्रैल को आनन-फानन में सात लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया।
मामले में थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम ने बताया कि मुकदमा दर्ज है लेकिन महिलाओं ने भी दूसरे पक्ष को बहुत मारा पीटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!