जौनपुर। सुरेरी थाना परिसर में बना शिव मंदिर में लगे पीतल के घंटे व दान पेटी तोड़कर उसमें पड़ा रुपए चोरी कर चोर फरार हो गए। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि थाने के मंदिर में चोर चोरी कर फरार हो जा रहे है तो आम घरों की सुरक्षा कहा कर पाएगी। क्षेत्र में चोरों का आतंक बरकरार है। इस चोरी से पुलिस गस्त पर अब कई सवाल उठने लगे हैं।
सुरेरी थाना परिसर में मुख्य प्रवेश द्वार पर भगवान शिव शंकर की मंदिर स्थित है। दो माह पुर्व सुरेरी थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया को एक भक्त के द्वारा दी गई वजनीय पीतल के घंटे दान देकर शिव मंदिर में टगवाया था। बीती रात चोरों ने मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और वहां लगाए गए की कीमती एवं वजनीय पीतल के घंटों को निकाल लिया मंदिर के बाहर रखे गए दान पेटी के ताले को भी तोड़ कर उसमें दान में डाले गए रुपए को भी निकाल लिया और चोर लेकर फरार हो गए। दान पेटी में केवल दो रूपये का सिक्का ही बचा था। दान पेटी में कितने पैसे रहे होंगे इसका आकलन नहीं लग सका। केवल इतना ही बताया जा रहा है कि 2 माह पूर्व दान पेटी को खोला गया था उसके बाद फिर नहीं खोला गया।
चोरी की घटना का पता तब चला जब सुबह एक पुलिसकर्मी मंदिर में पूजा करने के लिए गया तो मंदिर का दरवाजा खुला था और दान पेटी भी खुली थी। मंदिर के अंदर देखा तो भगवान शिव शंकर की पिंडी के ऊपर लगाया गया पीतल का वजनीय घंटा खोलकर निकाल लिया गया था। और दान पेटी में महज दो रूपए बचा था जिसे शिव भक्त सिपाही समझ गया कि मंदिर में चोरी हो गई।
चोरी की सूचना साथी पुलिसकर्मियो देते हुए थानाध्यक्ष राजनारायण चौरसिया को बताया सभी लोगों ने मौके पर पहुंचकर मंदिर में हुई चोरी को देखा।
चोरी की सूचना थाना परिसर के आसपास जैसे ही हो रही है ग्रामीणों में में दबी जुबान चोरों के प्रति भय का वातावरण बनता जा रहा है और यह भी कहा जा रहा है कि जब थाना परिसर ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनों का घर कैसे सुरक्षित रहेगा।
फिलहाल थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया मंदिर में हुए चोरी के मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है।