जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के हरिद्वारी गांव का अधेड़ किसान मड़ियाहूं तहसील के लेखपाल से पीड़ित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर लेखपाल के ऊपर पैसे लेकर जमीन का पैमाइश और रिपोर्ट गलत करने का शिकायत करते हुए जांच करवाने की मांग किया है।
हरिद्वारी गांव के अरविंद मोहन त्रिपाठी उर्फ लल्ला किसान है। गुरुवार को किसान अरविंद मोहन ने उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा के पास पहुंचकर शिकायत किया कि गांव में हमारे भतीजे अशोक त्रिपाठी के नाम 888 नंबर के पुश्तैनी चक की जमीन है।
उपरोक्त जमीन पर गांव के ही बलिराज गौतम का बेटा लालजी गौतम जबरदस्ती हड़पने की नीयत रखते हुए हमारे खिलाफ शिकायत करता रहता है। जमीन पैमाइश के लिए हल्का लेखपाल सुरेंद्र गौतम को जब लिखित रूप से बताया गया तो विपक्षी लालजी से मिलकर पैसे लेकर जमीन की पैमाइश करने को कौन कहे उल्टी-सीधी रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को भ्रमित करने लगे।
अधिकारियों के दबाव देने के बाद मौके पर जाकर जमीन की पैमाइश तो सही करते हैं लेकिन जब रिपोर्ट देने की बात होती है तो वह कभी चारागाह की जमीन तो कभी आबादी की जमीन बताकर हमारे नाम की जमीन को रिपोर्ट में विवादित बना देते हैं। जिसके कारण हमारा भतीजा और हमारे परिजन लेखपाल के कारस्तानी से काफी परेशान हैं।
अरविंद मोहन त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि लेखपाल और विपक्षी एक ही बिरादरी के होने के कारण लेखपाल सुरेंद्र गौतम हमारे चक के रकबे को छोटा कर लालजी गौतम को देना चाहते है। जिससे गांव में काफी परेशानी हो रही है और विपक्षी लालजी गौतम जमीन नहीं छोड़ने के एवज में हरिजन एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी भी दे रहा है। उन्होंने मामले की जांच तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार से करवाने की मांग किया है। एसडीएम अर्चना ओझा ने पूरे प्रकरण की जांच हल्का राजस्व कानूनगो को करने का आदेश दे दिया है।