जौनपुर। सुरेरी थाना पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए दो शातिर चोरों को गुरुवार की भोर में गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है। शातिर चोरों की निशानदेही पर पूर्व में हुई चोरी के सामान को भी बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है। गिरफ्तार चोरों को आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद दोपहर कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया।
सुरेरी थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया गुरुवार की भोर सुल्तानपुर बाजार में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी सुल्तानपुर बाजार से भदखिन मार्ग पर 15-20 कदम आगे दो संदिग्ध युवक एक दुकान के पास चुपचाप बैठे हुए थे। पुलिस की निगाह पड़ते हैं दोनों युवकों को पास बुलाया गया लेकिन पुलिस को देखते ही दोनो युवक अलग-अलग दिशा में भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने दौड़ा कर दोनों युवकों धर दबोचा। पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम बबलू उर्फ नाटे पुत्र सकूर नाई दूसरे युवक ने गोरख पुत्र ताहीर निवासीगण ग्राम कमरुद्दीनपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर बताया।
तलाशी के दौरान बबलू के पास से एक आला नकब (नुकिला लोहे का राड) जो पीठ के पीछे कपड़े में छुपाया हुआ था बरामद हुआ।
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग आज रात चोरी करने की योजना बना रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों गिरफ्तार चोरों से और कड़ाई से पूछताछ किया तो हफ्ते भर पूर्व कसेरू बाजार में एक मिठाई की दुकान से चोरी होने की बात कबूल किया। गिरफ्तार शातिर चोर गोरख के निशानदेही पर कसेरू बाजार में गिरी वक्रांगी के पास से घास फुँस में छिपाएं गए दो अदद स्टील की किस्ती (ट्रे) भी बरामद कराया।
आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार की दोपहर बरामद सामानों के साथ कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
मामले में थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के चोर है यह अपने जनपद के अलावा बगल के जनपद भदोही में भी जाकर चोरी के घटना को अंजाम देते हैं। इनके मुकदमे की फेहरिस्त लंबी है गैर जनपद से भी मुकदमे को मंगाया जा रहा है।