जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के आदमपुर एवं बारीगांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो जाने पर तीन लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल कराकर कार्रवाई में जुटी हुई है।
बुधवार की अपराह्न बारीगांव निवासी हरिलाल थाने पर पहुंचकर पुलिस को जमीनी विवाद में गाली गलौज और मारपीट होने की शिकायत पुलिस से करते हुए बताया कि गांव के विनोद गौतम हमारे जमीन में जबरदस्ती गोमटी रखकर हड़पना चाहते हैं। जब मैंने मना किया तो हमें गाली देते हुए मारपीट कर लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इसी तरह बुधवार को थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में आबादी की जमीन को लेकर विवाद विवाद हो जाने पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए।
आदमपुर गांव के मनोज व जयशंकर के बीच काफी वर्षो से आबादी की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। बुधवार की अपराहन फिर उसी आबादी की जमीन को लेकर महिलाओं के दो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते महिलाओं में मारपीट हो गई। इसके बाद घर के पुरुषों ने भी मारपीट में शामिल होने के कारण दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने पर एक पक्ष से रीता व दूसरे पक्ष की सावित्री व मनोज को चोटे लग गई। सभी घायल को लेकर परिजन थाने पर पहुंचकर पुलिस को तहरीर दिया पुलिस ने तहरीर लेकर सीएचसी पर ले जाकर मेडिकल कराया जहां पर चिकित्सक ने रीता देवी के सिर में गहरी चोट लगने के कारण चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मामले में थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम ने बताया कि सभी पीड़ितों का तहरीर लेकर मामले की जांच हल्का दरोगा से करवाई जा रही है।