Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बुढ़ऊ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार का 8 वर्ष पूरा होने पर हुआ भंडारा

जौनपुर। बुढ़ऊ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार का 8 वर्ष पूरा होने पर हुआ भंडारा

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के भरसथ गांव में बुढ़ऊ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार का 8 वर्ष पूरा होने एवं स्व. फुलराज वंशराज सिंह की चतुर्थ पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि समारोह के साथ माता का चौकी एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान बुढ़ऊ महादेव प्रांगण में भजन संध्या का भी कार्यक्रम हुआ। भंडारे में हजारों लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
परसथ गांव में प्राचीन बूढ़ऊ महादेव भगवान का मंदिर स्थापित है। उसी मंदिर के जीर्णोद्धार के 8 वर्ष पूरा होने एवं स्व. फूल राज बंसराज सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनके पुत्र राजेश सिंह ने श्रद्धांजलि समारोह के साथ भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया है।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनगर अरविंद कुमार सिंह “मखड़ू” ने स्व. फुलराज सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व. फुलराज सिंह गांव में लोगों के लिए जीते थे जो भी उनके दरवाजे पर पहुंचता था वह कभी निराश नहीं होता था। आज उनके बेटे भी उन्हीं के मार्गों पर चलकर पिता के नाम रौशन कर रहे हैं। और उनकी चतुर्थ पुण्यतिथि पर यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है।
ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह ने कहा कि यह संयोग ही कह लिया जाए कि आज ही के दिन बुढ़ऊ महादेव का जीणोद्धार वर्ष है और गांव के एक महापुरुष का चतुर्थ पुण्यतिथि है। ईश्वर उनकी आत्मा को स्वर्ग में ही स्थान दे और उनके पुत्रों को उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए मार्ग दिखाते रहें।
विनय सैनी सिंगर के द्वारा माता की चौकी पर भजन संध्या कार्यक्रम किया गया। जिसमें क्षेत्र एवं गांव के लोगों ने जमकर भजन संध्या का आनंद लिया।
इस मौके पर क्षेत्र के हजारों लोगों ने बुढ़ऊ महादेव के भंडारे में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया।
पुण्यतिथि पर सैकड़ों गणमान्य लोगों ने आयोजक राजेश सिंह के पिता के चतुर्थ पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर सिंटू सिंह, राजेश, सुरेश सिंह, राजदेव सिंह, धर्मराज सिंह, बबऊ सिंह समेत अन्य संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!